गोविंद सैनी @स्मार्ट समाचार
सीकर जिले के दातारामगढ़ के रामगढ़ मेन बाजार में अंकित फैंसी स्टोर मैं सुबह 4 बजे लगी आग लगते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई । खाटूश्यामजी फायर ग्रेड रींगस ग्रेड हरिनारायण व हरिकिशन, बाबूलाल सैनी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया ।
अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512