चोमू शहर में पहली बार थानाधिकारी हेमराज गुर्जर के तत्वधान में एक ऐसी मोबाइल शॉप जिसमें अपने भाइयों को अपने पतियों के सुरक्षा के लिए हेलमेट का ऑफर दे रहे हैं एंजेल कम्युनिकेशन के अमित सैनी ने बताया कि चौमू में पहली बार चोमू वासियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम दीपावली पर हमारे ग्राहकों को कुछ अनूठा तोहफा देना चाहते हैं और इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए हमने सभी ग्राहकों को हेलमेट देने का काम किया है आज से 5 दिनों तक मोबाइल मेला लगेगा। मेले में खरीदे गए हर कस्टमर को तीन गिफ्ट दिए जाएंगे जिसमें से हेलमेट अहम होगा मेले में पधारे सभी ग्रह को से एक कूपन बनाया जाएगा। और उस कूपन को मेला समाप्ति पर निकाला जाएगा जिसके भी कूपन निकलेगा उसको एक स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा ।
चोमू के जनता के लिए यह यह मुहिम अहम है और आज चोमू के थाना इंचार्ज हेमराज जी गुर्जर ने इस मुहिम की शुरुआत की है । हमारी इस दुकान पर पधार कर और उन्होंने सराहना की है कि ऐसी स्कीम्स निकालते रहना चाहिए और यह अच्छा संदेश है जनता के लिए चोमू वासियों के लिए एंजेल कम्युनिकेशन के निदेशक अमित सैनी ने बताया इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हमारे सभी स्टाफ का सहयोग रहा है और ऐसी मुहिम जनता के लिए हम करते रहेंगे और सस्ते दामों पर फोन उपलब्ध करवाते रहेंगे हर घर में खुशहाली आए हर घर में दीप जले ऐसे दिवाली हम मनाते रहेंगे और ऐसा हम करेंगे तो यह कह सकते हैं कि इस दिवाली एंजेल कमरे के संग आप मना सकते हैं और घर में खुशियां ला सकते हैं ।