चोमू में गोपी कचोरी की धूम

चौमू मे गोपी कचोरी की धूमगोविंद  सैनी@ स्मार्ट समाचार


जयपुर रोड  बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित गोपी कचोरी इन दिनों क्षेत्र के लोगों के लिए  चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले 15 दिनों में ही लोगों की जुबां पर स्वाद  ने लोगों का दिल जीत लिया है हर कोई एक बार गोपी कचोरी खाना चाहता है दुकान संचालक कैलाश सैनी  व करण सैनी ने बताया कि रोज 15 हजार कचोरी तैयार की जाती है ।  हम ग्राहकों को उच्च क्वालिटी की शुद्ध मूंगफली के तेल से  कचोरी बना रहे हैं हर एक को कचोरी उपलब्ध कराने के लिए ₹10 मैं दाल की कचोरी के साथ साथ तीन अलग-अलग तरह की चटनी  उपलब्ध करवा रहे हैं।अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.