गोविंद सैनी@स्मार्ट समाचार
चौमु-रविवार को धोली मंडी चोमू में भवानी फिश एक्वेरियम एवं पेट शॉप की तरफ से मिस्टर अमित जी के द्वारा फ्री डॉग वैक्सीनेशन कैंप रखा गया कैंप में डॉक्टर विष्णु दत्त सैनी एवं डॉ मनीष नागर जी ने बताया कि डॉग की सुरक्षा की दृष्टि से रेबीज वैक्सीनेशन जरूरी है प्रबंधक अमित जी ने बताया कि डॉग्स जगह-जगह पर गंदगी में मुंह लगाते रहते हैं इससे कई हानिकारक कीड़े पेट में चले जाते हैं डॉग की सुरक्षा के लिए समय-समय पर कीड़े नाशक दवा देते रहना चाहिए साथ ही सेलपेट कंपनी के जयपुर से पधारे M.R मिस्टर जसवंत सिंह जी ने बताया कि डॉग के अच्छे स्वास्थ्य व ग्रोथ के लिए अच्छी क्वालिटी का फूड देना चाहिए इस दौरान कैंप में 178 डॉग को निशुल्क जांच में फ्री वैक्सीनेशन एवं डिवर्मिंग दी गई आज के कैंप में जर्मन शेफर्ड , लैबराडोर , सिट्जू ,पोमेरियन, रॉटविलर ग्रेड डेन , कोकर स्पेनियल , लाशा एपशो , पिटबुल , सेटबर्नाड , एवं कैंप में यॉर्क शायर टेरियर , ब्रीड मुख्य आकर्षण का केंद्र रही प्रबंधक अमित जी ने बताया कि उनकी पेट शॉप पर डॉग्स के हर प्रकार के डॉग फूड एसेसरीज एवं फिश एवं बर्ड्स की हर प्रकार के मल्टीविटामिन एवं फूड्स उपलब्ध है प्रबंधक अमित जी ने सभी सम्मानित आगंतुकों का दिल से आभार व्यक्त किया ।अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8058171770, 7014468512.