संदीप वर्मा@ स्मार्ट समाचार
भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग कार्यक्रम आयोजित
राजावास के निकटवर्ती ग्राम चेतावाला में भारतीय किसान संघ तहसील आमेर का अभ्यास वर्ग कार्यक्रम चेतावाला के बाज्या फार्म हाउस में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय मंत्री सांवरमल सोलेट ने की। इस मौके पर आमेर तहसील से सैकड़ों पदाधिकारी अभ्यास वर्ग में पहुंचे। इस मौके पर किसानों के हित की बात की गई ।
जिनमें जैविक कृषि के बारे में ज्यादा से ज्यादा जोर देने , स्वदेशी बीज व स्वदेशी गाय को अपनाने, बिजली संबंधी समस्याओं के संदर्भ में चर्चा , ग्राम सुरक्षा पर चर्चा की गई, किसान संगठन में ग्राम इकाइयों के गठन का निर्णय लिया गया, श्रीदत्यौपंत केकड़ी की जन्म शताब्दी पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर रामपुरा उप तहसील अध्यक्ष हरफूल निठारवाल, जिला विद्युत प्रमुख तेजाराम सोढ़, जालसु तहसील प्रमुख गोपाल पत्रिका , रामपुरा उप तहसील उपाध्यक्ष भगवान सहाय मीणा , राजस्व प्रमुख आमेर भगवान सहाय बीजारनिया, चेतावाला सदस्य , रामनारायण बाज्या, धनाराम निठारवाल आदि सहित कई किसान संघ के पदाधिकारियों ने अभ्यास वर्ग में भाग लिया ।