बलाई समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शराबबंदी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने किया
शराबबंदी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया बलाई समाज शाही विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन
राजावास @ जयपुर चौमू राजमार्ग पर रामपुरा डाबडी में 24 नवंबर को होने वाले बलाई समाज सामूहिक शाही विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शराबबंदी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा द्वारा अपने निवास पर किया गया। सम्मेलन के संयोजक सौदागर कान्देला ने बताया कि रामपुरा के कांदेला फार्म हाउस में आयोजित होने वाले सम्मेलन का पोस्टर विमोचन शराबबंदी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबडा द्वारा किया गया। इस मौके पर विवाह समिति के उपाध्यक्ष रेवडमल तातीजवाल,अभिजीत कटारिया मीडिया प्रभारी राजेश बुनकर सहित समिति के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे । कांदेला ने बताया कि इस अवसर पर विवाह सम्मेलन में शराबबंदी की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाबड़ा द्वारा सम्मेलन में पहुंचकर सभी जोड़ों को नशा मुक्ति का संकल्प पत्र भी भरवाया जायेगा। अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512