बाबा को फूल बंगला झांकी से सजाया गया- हनुमान सहाय

हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी


राजेंद्र कुमार सैनी@स्मार्ट समाचार
चौमूं | शहर के सामोद रोड़ नीमड़ी घाटावाला कृषि फार्म में स्थित घोठेवाले बालाजी के मंदिर परिसर में महाराज द्वारा विधि-विधान पूर्वक बाबा का श्रृंगार किया गया और बाबा को फूल बंगला झांकी से सजाया गया | घाटावाल कृषि फार्म में बने मंदिर में बालाजी की मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया | मंदिर में महाआरती करके प्रसादी वितरित की गई। मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर में दिन भर बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा था।इस अवसर पर चौमूं नगरपालिका के वरिष्ठ बागवान हनुमान सहाय घाटावाल, भगवान सहाय घाटावाल, गंगाराम सैनी, राधेश्याम घाटावाल, रामजीलाल सैनी, नानूराम सैनी, महिंद्र मिस्त्री, बाबूलाल कटारिया, रामदयाल टांक, घनश्याम कुमावत, बनवारीलाल, जांगिड़ रामपाल मीणा, महिपाल मीणा, रामनिवास जांगिड़, गोपाल मीणा, जगदीश पापटवान, हीरालाल पापटवान, कैलाश पापटवान सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।


अब आप भी  अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें  के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512