जिला पार्षद का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
गोविंद सैनी @ स्मार्ट समाचार
चौमु शहर के जयपुर रोड स्थित विनायक चेंबर में जिला पार्षद हनुमान दुसाद का 36 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया !इस अवसर पर दुसाद को माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया! हनुमान दुसाद ने बताया कि स्कूल में जाकर गरीब बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार वस्तु दी गई ! इस अवसर पर बाबूलाल चोपड़ा (समाजसेवी),अनिल मीणा पंचायत समिति सदस्य पति ,कृष्ण पटेल युवा नेता शाहपुरा ,गोपाल ढोढवाल ,झाबर चौधरी ,हीरालाल यादव ,सुमन चारण ,बबलू पटवा , करण गौरा ,विनोद यादव ,राजकुमार, आदि उपस्थित लोगों ने माला व मिठाई खिला कर स्वागत किया गया !