हरमाड़ा(स्मार्ट समाचार) सीकर रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाडा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री किसान नेता स्व. राजेश पायलट की 75 वी जंयती पर उनकी मूर्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की एंव विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल संगोष्ठी में पीसीसी सचिव,सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर ने स्व. राजेश पायलट की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डा विक्रम गुर्जर, सुरज्ञान घोस्लया ,किसान नेता बाबुलाल गोवल्या, ब्लाक अध्यक्ष जे पी सैनी ,बंशी गोवल्या ,मोहनलाल गोवल्या ,लादुराम सैनी ,रामकुमार यादव, महेश अग्रवाल ,मणीराज सिंह, मुकेश गुर्जर खेरवाड़ी हनुमान कसाणा खैरवाडी, हेमेंन्द्र सिंह हरमाड़ा ,शिवराज उदय ,राकेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।