बड़ी जॉन T20 कप का हुआ शुभारंभ

चोमू (स्मार्ट समाचार)शहर के ग्राम जेतपुरा में बॉडी जॉन एकेडमी तत्वावधान में  एक दिसंबर से 18 दिसंबर तक जेतपुरा खेल मैदान स्टूडियो में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेतपुरा सरपंच बाबूलाल  टोडावता द्वारा किया गया । इस दौरान सरपंच ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं जिला स्तर राज्य स्तर और नेशनल स्तर पर खेलें यही मेरी शुभकामनाएं।


 ताजा खबरें और विज्ञापन के लिए संपर्क करें


8058171770, 7014468512